कबाड़ी के गोदाम में लगी आग, अब तक उठ रहा है धुआं, लाखों के नुकसान की आशंका

भिवाड़ी के निकट टपूकड़ा के इंडस्ट्रियल एरिया चौपानकी में बीती रात को कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसकी सूचना तुरन्त भिवाड़ी के कंट्रोल रूम में की गई। भिवाड़ी से तत्काल दमकल की 8 गाड़ियां भी भेज दी गईं लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दमकलें कम पड़ गईं।

महालक्ष्मी धर्मकांटे के पीछे खाली प्लॉट नंबर एच 909 में कबाड़ी के गोदाम में लगी आग पूरे इलाके में फैल गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास की कंपनियों को भी आग का खतरा पैदा हो गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। लोगों का मानना है कि हो सकता है यह आग जान-बूझकर लगाई गई हो। आग से कबाड़ के मालिक को मोटा नुकसान होना बताया जा रहा है।


बहरहाल आज सुबह तक इस आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था और अब भी आग का धुआं उठ रहा है। गोदाम के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गोदाम में लाखों का कबाड़ था जिसे कहीं और भेजा जाना था। इस आग के कारण यह लाखों रुपयों का कबाड़ जलने से भारी नुकसान हुआ है। अब पुलिस मामले की पूरी जांच कर नुकसान के आकलन में लगी है।

Next Story