जिलों और संभागों को निरस्त करने के बाद राजस्थान सरकार ने हाई कोर्ट में कैविएट की दाखिल

By - राजकुमार माली |1 Jan 2025 8:41 AM IST
जोधपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में बनाए गए नौ जिलों और तीन संभागों को भाजपा सरकार ने निरस्त कर दिया है। इसके विरोध में कई जगह प्रदर्शनों का दौर जारी है। सरकार को आशंका है कि फैसले के खिलाफ लोग हाइकोर्ट का रुख कर सकते हैं। यही वजह है कि सरकार ने राजस्थान हाई कोर्ट की मुख्य पीठ जोधपुर और जयपुर पीठ में कैविएट दायर कर दी है। उधर, प्रदेश के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने नए जिलों के गठन के लिए मानदंड देखने की बात कही है।
Next Story
