अवर्गीकृत पशुधन एवं आय के स्त्रोत विषय पर संगोष्ठी
X
उदयपुर, / पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में अवर्गीकृत पशुधन एवं आय के स्त्रोत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि पशुधन किसी भी दृष्टि से पशुपालकों के लिये बोझ नही बनता बल्कि वह अपनी क्षमताओं एवं उपयोगिता से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार लाता है। उन्होंने कहा कि पशुपालक उन्नत पशु प्रबन्धन कर उनकी क्षमताओं एवं व्यय का सम्पूर्ण आंकलन कर समुचित आय अर्जित करें। संस्थान के डॉ. सुरेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक परिस्थितियों में उचित पशु प्रबंधन से उत्पादन बनाया रखा जा सकता है। डॉ. पद्मा मील ने पशुधन से आय अर्जित करने के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। पशुपालन डिप्लोमा के अभ्यार्थियों ने भी अपनी राय रखी ।
Next Story