कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या

कोटा में बुधवार शाम जेईई की तैयारी कर रहे एक और छात्र मध्य प्रदेश के गुना के अभिषेक लोधा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बमोरी तहसील के लालचक गांव निवासी अभिषेक नौ महीने पहले ही कोटा आया था। वह पेइंग गेस्ट हाउस में रह रहा था।

उसने सुसाइड नोट में लिखा, 'मैं पढ़ाई नहीं कर पाया, दादा-दादी-पापा मुझे माफ कर देना।'

स्वजन गुरुवार सुबह कोटा पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव चले गए। अभिषेक के पिता महेंद्र लोधा किसान हैं। अभिषेक उनका इकलौता पुत्र था।

छात्रों ने शक होने पर पीजी मालिक को बताया

विज्ञान नगर थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि अभिषेक ने बुधवार देर शाम तक कमरे के बाहर रखी टिफिन नहीं उठाई तो अन्य छात्रों ने शक होने पर पीजी मालिक को बताया।


Tags

Next Story