होली पर राजस्थान में बारिश: अलवर और सीकर में बूंदाबांदी के बाद तेज हवाओं से बदला मौसम

आज होलिका दहन से पहले प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसके बाद शाम को अलवर और सीकर में हल्की बारिश और तेज अंधड़ से मौसम अचानक बदल गया।
After drizzle in Alwar and Sikar, the weather changed due to strong windsबता दें कि मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, अलवर और सीकर में बारिश के साथ तेज अंधड़ से मौसम पलट गया। अलवर में 2.4 एमएम तथा सीकर में आठ एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके प्रभाव से जयपुर और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 14 और 15 मार्च को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग तथा जैसलमेर, फलौदी और नागौर के आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इसके बाद 16 मार्च को भी जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी। प्रदेश में फिलहाल गर्मी का प्रभाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री को पार कर चुका है। लेकिन गुरुवार को बारिश और तेज हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि 14-15 मार्च को दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं 30 से 40 Kmph चलने की संभावना है।