दो बच्चों की कुंड में फेंक कर जान लेने वाली माँ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो बच्चों की कुंड में फेंक कर जान लेने वाली  माँ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

रतनगढ़.पुलिस ने रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर अपने दो बच्चों की कुंड में फेककर जान लेने के आरोप में एक विवाहिता को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला नरगिस ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी तीन वर्षीय बेटी अलीशपा और एक वर्षीय बेटे इबरार को घर में बने कुंड में फेंक दिया और खुद भी उसमें कूद गई। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को कुंड से बाहर निकालकर जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और विवाहिता को राउंडअप करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार महिला ने पारिवारिक कलह के कारण यह कदम उठाया था लेकिन वह खुद बच गई, जबकि उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई। इसी आधार पर पुलिस ने नरगिस को अपने ही बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Next Story