बस कार की टक्कर, युवक की मौत, पांच घायल

चित्तौड़गढ़ उदयपुर-मंगलवाड़ हाइवे पर सदर थाना इलाके में वैदिक विश्वविद्यालय के सामने शनिवार को बस और एक कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर घायल को उदयपुर रेफर किया है। वहीं, चार अन्य को निंबाहेड़ा के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती किया है।
सदर थाना निंबाहेड़ा के एएसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि यह हादसा निंबाहेड़ा से मंगलवाड की तरफ जा रही निजी बस की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। दोनों ही वाहनों की गति काफी तेज थी। इससे कार के अगले हिस्से में काफी नुकसान पहुंचा। कार चालक प्रतापगढ़ के धरियावद निवासी सलमान (35) पुत्र निसार अली की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं, कार अन्य सवार मोहम्मदपुरा निवासी छोटू उर्फ अब्दुल एवं सोनू पुत्र जमिल खां, रहमान पुत्र मुस्ताक, अलफेज पुत्र अयुब खां घायल हो गए थे। इन सभी को उपचार के लिए निंबाहेड़ा स्थित जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया। वहीं, अज्जु पुत्र गोटु खां की हालत गम्भीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। सभी घायल निकुंभ थाना क्षेत्र में आने वाले सादलखेडा से कार से निम्बाहेडा एक विवाह समारोह में आ रहे थे।इसी दौरान सामने से गलत दिशा में ओवरटेक करते आ रही निजी बस ने उनकी कार की टक्कर हो गई। इससे चालक धरियावद निवासी सलमान पुत्र निसार अली की मौत हो जाने से उसके शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।