चित्तौड़गढ़ में दिखी अनूठी भक्ति, श्रद्धालु ने सांवलिया सेठ को भेंट की चांदी की डंपर और पोकलेन मशीन

चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित विश्वविख्यात श्री सांवलियाजी धाम में श्रद्धा और विश्वास का ऐसा उदाहरण सामने आया है जो न सिर्फ अद्वितीय है बल्कि भक्त और भगवान के रिश्ते की गहराई को भी दर्शाता है।
मध्यप्रदेश के धार जिले के नवादपुरा कुक्षी गांव निवासी एक श्रद्धालु ने हाल ही में व्यवसाय में नई मशीनरी खरीदी। इसके लिए उसने भगवान श्री सांवलिया सेठ का आभार जताते हुए उन्हें चांदी से बनी डंपर और पोकलेन मशीनें भेंट कीं। यह भेंट श्रद्धालु की ओर से मंदिर के भेंट कक्ष में ससम्मान अर्पित की गई, जिसका कुल वजन 1595 ग्राम रहा।
मंदिर प्रशासन की ओर से इस श्रद्धालु का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। उन्हें श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद दिया गया और ऊपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। श्रद्धालु ने बताया कि यह भेंट उसकी आस्था और भगवान में अटूट विश्वास का प्रतीक है। उसने भगवान को अपने व्यवसाय का भागीदार माना और नई मशीनों की खरीदी की खुशी में यह विशेष भेंट अर्पित की।
सांवलियाजी को मानते हैं व्यवसाय में भागीदार
श्री सांवलिया सेठ के प्रति भक्तों की आस्था इतनी प्रगाढ़ है कि वे उन्हें अपने व्यापारिक जीवन का अभिन्न हिस्सा मानते हैं। श्रद्धालु व्यवसाय में मुनाफा होने पर उसका एक भाग भगवान के चरणों में अर्पित करते हैं। यही नहीं, मनोकामना पूरी होने पर भक्त चांदी और सोने की अनोखी वस्तुएं भी मंदिर को भेंट करते हैं। इससे पहले भी सांवलिया सेठ को सोने-चांदी के रथ, झूले और अन्य वस्तुएं अर्पित की जा चुकी हैं।
