अपहरण करके फिरौती की मांग करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

X
By - भारत हलचल |13 May 2025 12:14 AM IST
अपहरण करके फिरौती की मांग करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तारजिले गंगरार थाना क्षेत्र में पिछले महीने एक बंगाली क्लिनिक संचालक का अपहरण करके पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि 22 अप्रैल को मीता मण्डल ने अपने पति राकेश मण्डल के अपहरण करके पांच लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने अपहृत राकेश मण्डल को पुठोली गांव के समीप ढूंढ़ निकाला, लेकिन आरोपी अपने ठिकानों से फरार हो गए थे
Next Story
