कांग्रेस नेता के आवास पर लूट- पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से दबोचा दो बदमाशों को

By - bhilwara halchal |15 May 2025 4:27 PM IST
जयपुर.कांग्रेस नेता के जयपुर स्थित आवास पर बुधवार सुबह हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को नेपाल बॉर्डर से दबोच लिया है।
बता दें की जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर बुधवार सुबह बड़ी लूट हुई। इस लूट को हाल ही में नौकरी पर रखे गए नेपाली नौकर दंपती ने अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने परिवार के दो सदस्यों को पहले तो नशीली चाय पिलाई फिर इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। दोनों ने इस बीच अपने दो साथियों को भी मौके पर बुला लिया और जेवर-नकदी लूटकर लग्जरी कार से भाग गए। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालकर रूट मैप तैयार किया । देर रात पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर दो संदिग्धों को पकड़ा है।
Next Story
