प्राइवेट अस्पताल के नर्सिंगकर्मी की करंट से मौत

By - bhilwara halchal |17 May 2025 4:24 PM IST
अलवर . जिले के राजगढ़ थाना एएचएम प्राइवेट अस्पताल के एक नर्सिंगकर्मी हेम सिंह की करंट से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हेम सिंह किसी काम से शुक्रवार रात अस्पताल की छत पर गया था। छत पर लोहे की रैलिंग पर कटे हुए बिजली के तार लिपटे हुए थे। अनजाने में वह तारों के संपर्क में आ गया और तेज करंट की वजह से हादसा हो गया। साथियों ने जब उसे देखा तो तत्काल गंभीर हालत में जिला अस्पताल अलवर लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Next Story
