चित्तौड़ से अफीम डोडा चूरा लेकर जा रहा है तस्कर अजमेर में गिरफ्तार

चितौड़गढ़ से अजमेर रेलवे स्टेशन पर अवैध मादक पदार्थ लेकर अजमेर पहुंचे एक आरोपी को जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 16 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया। आरोपी चित्तौड़गढ़ से सस्ते दामों में खरीद कर लाया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
इसी बीच एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पूछताछ करने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तलाशी ली तो उसके पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। टीम ने कार्रवाई करते हुए पंजाब जिला लुधियाना निवासी अजय कुमार (39) पुत्र मोतीलाल को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 16 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है।
पूछताछ में आरोपी ने चित्तौड़गढ़ से सस्ते दाम में खरीद कर लाना बताया है। मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।