कोलकाता से आ रही फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी-लैंडिंग, जयपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

कोलकाता से आ रही फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी-लैंडिंग,  जयपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
X

कोलकाता से जयपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की गुरुवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। सूत्रों के अनुसार विमान में मौजूद एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। वहीं जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली।

इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से अनुमति मांगी और नजदीकी वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। यहां यात्री को उतारने का बाद फ्लाइट ने जयपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी।

उधर, जयपुर में खराब मौसम के कारण स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाई। करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाइट आसमान में ही लैंडिंग का इंतजार करती है। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क कर फ्लाइट की सफल लैंडिंग करवाई।

बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार शाम को जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना मिली। कंट्रोल रूम ने इसकी जानकारी एयरपोर्ट थाना पुलिस को दी। इसके कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एयरपोर्ट बिल्डिंग की जांच शुरू कर दी। इस दौरान सीआईएसएफ और एंटी बम स्क्वॉड की टीम ने भी एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन एयरपोर्ट पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

Tags

Next Story