बाइक सवार बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या

अलवर .जिले के बानसूर कस्बे के बाईपास रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बालावास गाँव के सुनील के रूप में हुई है। सुनील बाईपास रोड पर दर्ज़ी के यहाँ कपड़े लेने आया था । घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस के अनुसार, यह पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है। जानकारी के अनुसार, मृतक सुनील पर पहले भी दो बार फायरिंग की घटनाएं हो चुकी थीं। सुनील शराब ठेके का संचालन करता था, जिससे उसकी कई लोगों से दुश्मनी की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Next Story