बॉडी बिल्डिंग के मिस्टर राजस्थान का शव जिम में लटका मिला

चित्तौड़गढ़ हलचल। शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित वॉरियर फिटनेस जिम" के संचालक और जैकी बॉडीबिल्डिंग में मिस्टर राजस्थान का खिताब जीत चुके जय किशन लोठ उर्फ जैकी की गुरुवार सुबह अपने जिम में फंदे से लटकी हुई काश मिली। वहा रोज की तरह जिम पहुंचे लोग यह देखकर घबरा गए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जैकी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और उसकी कॉल डिटेल और मैसेज की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जैकी किसी मानसिक तनाव या पारिवारिक विवाद से तो नहीं गुजर रहे थे। जल्द ही इस मामले में स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।जय किशन के परिवार में उनकी पत्नी और 12 साल की एक बेटी है।
कोतवाली थाने से एएसआई मदनलाल जगत ने बताया कि जय किशन लोठ उर्फ जैकी प्रतापनगर क्षेत्र के रहने वाले थे। वे पिछले दो साल से "वॉरियर फिटनेस" नाम से अपना जिम चला रहे थे। जैकी बॉडीबिल्डिंग में मिस्टर चित्तौड़गढ़ और मिस्टर राजस्थान जैसे खिताब जीत चुके थे।
