शर्मा के सम्मान में गोष्ठी सोमवार को

शर्मा के सम्मान में   गोष्ठी सोमवार को
X

उदयपुरहलचल । शहर की साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था तनिमा की ओर से सोमवार को कवि एवं साहित्यकार पूर्व आईएएस मनोज शर्मा (जयपुर) के सम्मान में कवि गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर नगर के प्रबुद्ध कविगण उपस्थित होंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त मनोज शर्मा की पिछोला झील पर लिखी अपनी कविता मेरी झील काफी चर्चित रही है।

संस्थान की संस्थापिका कवयित्री डॉ. शकुंतला सरूपरिया ने बताया कि तनिमा संस्थान हमेशा ही विभिन्न स्थानों से उदयपुर आने वाले वरिष्ठ साहित्यकारों का सम्मान करता आया है। इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त कवि शर्मा के सम्मान में गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

Tags

Next Story