उदयपुर में यहां जलापूर्ति रहेगी बाधित

X
उदयपुर, । कानपुर हेडवर्क पर विद्युत व्यवधान होने से उपखंड सप्तम से सोमवार को होने वाली जलापूर्ति कम दबाव व कम समय के लिए होगी। सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि वार्ड 40 के सूर्य नगर, आकाशवाणी कॉलोनी, अरिहंत विहार, खेमपुर, भोइवाड़ा, गोपीनगर, डिमरी बस्ती, शनि महाराज कॉलोनी की गली, उदय विहार, मठ मादड़ी, मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया रोड नंबर 1 से 12 तक आदि एवं वार्ड 41 की यूआईटी कॉलोनी टंकी से होने वाली सप्लाई से जुड़े सभी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Next Story