मुनि श्री संजय कुमार का चातुर्मास प्रवेश सोमवार को

मुनि श्री संजय कुमार का चातुर्मास प्रवेश सोमवार को
X


राजसमंद। मुनि श्री संजय कुमार स्वामी, सहवर्ती मुनि श्री प्रकाश कुमार एवं मुनि सिद्ध प्रज्ञ जी ठाणा 3 का चातुर्मासिक प्रवेश सोमवार प्रातः शुभ मुहूर्त में तेरापंथ भवन रेलमगरा में होगा। तेरापंथ सभा के मंत्री रमेश ढालावत ने बताया कि सोमवार को शिवम होटल बस स्टैंड के पास से प्रातः - 8:50 बजे अनुशासन रैली के साथ तेरापंथ भवन के लिए प्रस्थान करेगी । यह अनुशासन रैली फतहनगर रोड , अशोक जी मेहता के घर के सामने वाली गली , विजयवर्गी मोहल्ला , देवली चबूतरा , मेन बाजार , सोनी मोहल्ला होते हुए सुबह 9:30 बजें तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश करेगी ।


इसके तुरंत बाद स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन होगा । चातुर्मास प्रवास काल को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा रेलमगरा , तेरापंथ युवक परिषद , कन्या व किशोर मंडल रेलमगरा द्वारा संयुक्त रूप से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया

Tags

Next Story