सूरत-जयपुर आ रहे विमान पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, एक घंटा देरी से उड़ा

जयपुर । गुजरात के सूरत एअरपोर्ट से जयपुर आ रहा इंडिगो का एक विमान मधुमक्खियों की वजह से तय समय पर नहीं उड़ सका। विमान के ओपन लगेज डोर पर ढेर सारी मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया, जिसके कारण विमान ने 1 घंटे की देरी से उड़ान भरी।
सूरत से जयपुर आ रही इंडिगो की एअरबस फ्लाइट A320 को सोमवार की शाम 4:20 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरनी थी। हालांकि, मधुमक्खियों की वजह से इसमें देरी हो गई और प्लेन ने 1 घंटे बाद 5:26 बजे सूरत एअरपोर्ट से टेकऑफ किया।
आखिर में मधुमक्खियों को भगाने के लिए धुएं की मदद ली गई, लेकिन यह कोशिश भी नाकाम साबित हुई। इसके बाद फायर विभाग भी अलर्ट हो गया। दमकल कर्मियों ने रनवे पर जाकर मधुमक्खियों पर पानी का छिड़काव किया, जिसके बाद मधुमक्खियां वहां से चली गईं। हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 1 घंटे का समय लग गया।
मधुमक्खियों को भगाने के लिए धुएं की मदद ली गई, लेकिन यह कोशिश भी नाकाम साबित हुई। इसके बाद फायर विभाग भी अलर्ट हो गया। दमकल कर्मियों ने रनवे पर जाकर मधुमक्खियों पर पानी का छिड़काव किया, जिसके बाद मधुमक्खियां वहां से चली गईं। हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 1 घंटे का समय लग गया।
