दुष्‍कर्मी आसाराम की धमनियों में ब्लाॅकेज, डाॅक्टरों ने दी एंजियोप्लास्टी की सलाह

दुष्‍कर्मी आसाराम की धमनियों में ब्लाॅकेज, डाॅक्टरों ने दी एंजियोप्लास्टी की सलाह
X

इंदौर। रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम शनिवार को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंचा। अस्पताल में आसाराम ने हार्ट का ईको करवाया। जांच में दो धमनियों में ब्लाॅकेज निकला, जिस पर उन्हें डाॅक्टरों ने एंजियोप्लास्टी करवाने की सलाह दी है। इससे पहले भी उनकी एंजियोग्राफी हो चुकी है।

अस्पताल में डाॅक्टरों की पैनल ने ह्रदय, किडनी, लिवर, न्यूरोलाजी, मधुमेह, उच्चरक्तचाप आदि जांच की। डाॅक्टरों ने उसकी पुरानी बीमारियों का इतिहास भी देखा और उसे डाॅक्टर की निगरानी में रोजाना इलाज, आराम करने की सलाह दी। उसकी आयु 86 वर्ष है, ऐसे में उम्र के हिसाब से उन्हें कई शारीरिक समस्या भी है।



उसे थोड़ा चलने पर हांफने, अचानक चक्कर आने, सीने में दर्द, न्यूरो, किडनी आदि समस्या रहती है। डाॅक्टरों ने बताया कि वह रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल आया था। उम्र के हिसाब से उसे बीमारियां हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

इससे पहले भी वह अस्पताल में जांच के लिए आ चुका हैं। पहले जो दवाई दी थी, उनमें से कुछ दवाइयों को डाॅक्टरों ने बदल दिया है। उसके अस्पताल पहुंचने की जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में अनुयायी अस्पताल पहुंच गए।

Tags

Next Story