राजस्थान में नौजवानों को चुनाव लड़ने का नहीं दिया जा रहा है मौका-पायलट

राजस्थान में नौजवानों को चुनाव लड़ने का नहीं दिया जा रहा है मौका-पायलट
X


जयपुरराजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राज्य सरकार पर नौजवानों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि लोकतंत्र में चुनाव की प्रक्रिया महत्वपूर्ण होती है लेकिन राज्य सरकार की आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि छात्र संघ चुनाव नहीं करवाए जा रहे है।

श्री पायलट मंगलवार को यहां शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) द्वारा छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर आयोजित प्रदर्शन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव की प्रक्रिया महत्वपूर्ण होती है। हार या जीत बाद में तय होती है लेकिन नौजवानों को चुनाव लड़ने का मौका ही नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पालिका और पंचायत के चुनाव भी नहीं करवा रही है। देरी पर देरी हो रही है। याद रखे। जिस जिसने नौजवान को दबाया है वो ज्यादा नहीं चला है। सरकार को चुनाव करवाने पड़ेंगे हम सभी लोग इन छात्रों के साथ है

Next Story