राजस्थान में मेघों का कहर: कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान में मेघों का कहर: कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
X

जयपुर । राजस्थान में मानसून ने अपना कहर बरपा रखा है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भीलवाड़ा से लेकर कोटा, सवाई माधोपुर और बूंदी तक हालात बिगड़ गए हैं। कई गांव टापू बन चुके हैं और जिला मुख्यालयों से संपर्क कट गया है।

भीलवाड़ा में दिनभर झमाझम

भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार रात से शुरू हुई झमाझम बरसात शनिवार को भी जारी रही। सुबह से कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश का दौर बना रहा। काले बादलों से ढका आसमान और जलभराव वाली सड़कें लोगों को घरों में रोकने पर मजबूर कर रही हैं। प्रशासन ने पहले ही सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था।

कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर डूबे, गांव टापू बने

कोटा, सवाई माधोपुर और बूंदी जिलों में हालात बेहद खराब हैं। यहां कई गांव पानी से चारों ओर घिर गए और टापू बन गए हैं। सड़क मार्ग और जिला मुख्यालयों से संपर्क कट गया है।

बूंदी के नैनवां में 9 घंटे में 13 इंच पानी बरस गया।

कोटा बैराज के 2 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

कोटा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा है और कराडिया टोल प्लाजा पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं।

जयपुर-कोटा हाईवे और शहरों में जलभराव

टोंक के देवली इलाके में जयपुर-कोटा हाईवे पर पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। जयपुर में भी शनिवार सुबह तेज बारिश हुई और कई इलाकों में जलभराव हो गया।

उत्तर राजस्थान भी बेहाल

चूरू के सुजानगढ़ में तेज बारिश के चलते दुकानों में पानी भर गया। लोगों को सामान तक बचाने का मौका नहीं मिला।

बांधों के गेट खुले, नदी-नाले उफान पर

लगातार बारिश के कारण बांधों और बैराजों का जलस्तर तेजी से बढ़ा। बीसलपुर बांध के 6 गेट और कोटा बैराज के 2 गेट खोलने पड़े। इससे नदी-नाले उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका और बढ़ गई है।

राहत-बचाव में जुटी टीमें

प्रभावित जिलों में प्रशासन ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की मदद ली है। बाढ़ग्रस्त गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य जारी है।

अलर्ट और छुट्टियां

मौसम विभाग ने शनिवार को 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है।

बारिश के चलते चित्तौड़गढ़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर और भीलवाड़ा जिलों में शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।

Next Story