जालोर में बड़ा सड़क हादसा: दो ट्रेलरों में भिड़ंत, आग लगने से एक ड्राइवर जिंदा जला, दो युवक घायल

जालोर में बड़ा सड़क हादसा: दो ट्रेलरों में भिड़ंत, आग लगने से एक ड्राइवर जिंदा जला, दो युवक घायल
X
Hu


जालोर। जिले के गुड़ामालानी थाना इलाके के लूणवा जागीर में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रेलरों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत के बाद जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में एक ट्रेलर का ड्राइवर जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ट्रेलर में सवार दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकालकर बचा लिया। दोनों को गंभीर हालत में बागोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

तेज धमाके और आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में दोनों ट्रेलर लगभग पूरी तरह जलकर राख हो गए।

चावल और टाइल्स से भरे थे ट्रेलर

जानकारी के अनुसार, जिस ट्रेलर में ड्राइवर की मौत हुई उसमें चावल की बोरियां लदी हुई थीं। वहीं दूसरा ट्रेलर गुजरात के मोरबी से टाइल्स लेकर आ रहा था। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क पर ही धधक उठे।

पुलिस का बयान

गुड़ामालानी थाना प्रभारी देवीचंद ढाका ने बताया कि हादसे में एक ट्रेलर के ड्राइवर की मौत हो गई है। दूसरे ट्रेलर में सवार दो घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Story