शराब ठेके में आगजनी, आरोपी की करतूत सीसीटीवी में कैद

शराब ठेके में आगजनी, आरोपी की करतूत सीसीटीवी में कैद
X


बीकानेर, जिले के नाल कस्बे में एक शराब ठेके पर देर रात आगजनी की घटना सामने आई है। ठेका संचालक सुमित निर्वाण ने बताया कि बुधवार रात को तय समय पर ठेका बंद करने के बाद एक व्यक्ति शराब मांगने आया। शराब देने से मना करने पर वह नाराज हो गया और उसने ठेके में आग लगा दी। सुबह जब संचालक ठेके पर पहुंचा, तो उसे आगजनी का पता चला।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। ठेका संचालक की शिकायत पर नाल थाने में सांवरा भाट पुत्र भगताराम और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आगजनी की यह वारदात ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी की करतूत स्पष्ट दिखाई दे रही है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Next Story