एआई प्रशिक्षण का तीसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

X
By - bhilwara halchal |30 Aug 2025 3:57 PM IST
उदयपुर । सेक्टर 14 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की उदयपुर शाखा द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित तीसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया गया। तीन दिवसीय इस कोर्स में उदयपुर और आस-पास के क्षेत्रों से करीब 40 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया।
शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि ऑल इंडिया स्तर पर आईसीएआई अब तक 500 से अधिक बैच आयोजित कर चुका है, जिनसे लगभग 25,000 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एआई की ट्रेनिंग ले चुके हैं। इस बैच में वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, महिला सदस्य और युवा प्रोफेशनल्स सक्रिय रूप से शामिल रहे। प्रमुख प्रतिभागियों में सीए दिनेश अग्रवाल, सीए निर्मल धाकड़, सीए चंद्र सिंह नेनावटी, सीए हनुमंत सिंह नेनावटी और सीए किशोर कुमार पाहुजा शामिल थे।
Next Story
