दोस्ती से इनकार पर बदला! शादीशुदा महिला का एआई से फेक अश्लील वीडियो बनाकर पति-परिजनों को भेजा

उदयपुर। शहर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का गलत इस्तेमाल कर एक विवाहिता की ज़िंदगी अस्त-व्यस्त करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, उसका कॉलेज में पढ़ने वाला एक पूर्व सहपाठी लंबे समय से दोस्ती का दबाव बना रहा था। शादी के बाद भी वह लगातार परेशान करता रहा और अब उसने एआई का सहारा लेकर विवाहिता का फेक अश्लील वीडियो बना डाला।
महिला ने पुलिस को बताया कि कॉलेज के दिनों से ही आरोपी लगातार दोस्ती के लिए दबाव डाल रहा था। शादी के बाद भी वह पीछा करता रहा और आखिरकार बदले की नीयत से यह शर्मनाक हरकत कर बैठा।पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने यह वीडियो उसके पति और परिजनों को भेज दिया, जिससे परिवार में तनाव बढ़ गया और उसे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। थाना अधिकारी अजय सिंह राव ने जानकारी दी कि पीड़िता पिछले एक सप्ताह से मायके में रह रही थी। इसी दौरान 4 सितंबर को आरोपी ने एआई से तैयार किया गया आपत्तिजनक वीडियो पीड़िता के पति को भेजा। वीडियो देखकर पति हैरान रह गया और तुरंत पत्नी से बातचीत की। मामले की गंभीरता को समझते हुए पीड़िता ने 8 सितंबर को सवीना थाना पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीक का इस तरह दुरुपयोग समाज के लिए खतरनाक है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एआई से बढ़ते खतरे
* विशेषज्ञों का मानना है कि डीपफेक और एआई से तैयार वीडियो आने वाले समय में साइबर अपराध का सबसे खतरनाक हथियार बन सकते हैं।
* ऐसे फर्जी कंटेंट से किसी की भी छवि पल भर में ध्वस्त की जा सकती है।
* सरकार और एजेंसियां लगातार इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने और जागरूकता बढ़ाने पर काम कर रही हैं।
