डांडिया खेलने निकले मासूम की करंट लगने से मौत

X
By - भारत हलचल |27 Sept 2025 6:43 AM IST
अजमेर के आरके पुरम बीके कौल नगर इलाके में शुक्रवार रात गरबा स्थल पर बड़ा हादसा हो गया। सात वर्षीय धैविक डांडिया खेलते समय बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया। अचेत अवस्था में उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
धैविक घर से निकलते समय दादी और पिता से यही कह रहा था कि “मैं डांडिया खेलने जा रहा हूं।” परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता कपिल धनवानी, जो इलाके में जनरल स्टोर चलाते हैं, ने इस मौत का जिम्मेदार आयोजन स्थल पर बिजली व्यवस्था संभालने वाले इलेक्ट्रिशियन को ठहराया है।
हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस अब आयोजन की परमिशन और बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी की जांच करेगी।
Next Story
