बड़ी कार्रवाई:: नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने पकड़ा डोडा-अफीम, तस्कर गिरफ्तार

नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने पकड़ा डोडा-अफीम, तस्कर गिरफ्तार
X

अजमेर। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 625.600 किलोग्राम डोडा और 645 ग्राम अफीम बरामद की गई है। साथ ही तस्करी में उपयोग में लिया जा रहा ट्रक भी जब्त किया गया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में सभी थाना अधिकारियों को लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर एनएच 48 पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की। इस दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में डोडा और अफीम छिपाकर रखी हुई पाई गई। पूछताछ के दौरान ड्राइवर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

पुलिस ने मौके से आरोपी आईदान राम (47) पुत्र गंगाराम निवासी बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया और किसे सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story