नदी में बही कार, महिला की मौत

करौली। श्रीमहावीरजी कस्बे में गुरुवार को गंभीर नदी के कॉजवे पर तेज बहाव में एक कार बह गई। कार में सवार फिरोजाबाद के एक परिवार के पांच लोग भगवान महावीर स्वामी के दर्शन कर शांतिवीर नगर लौट रहे थे।
हादसे में 61 वर्षीय मनोरमा जैन डूब गईं और उनकी मौत हो गई, जबकि अंकित जैन, उनकी पत्नी अंशुल, बेटा कियान (3) और बेटी अद्विका (6) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हिण्डौन जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को बचाने का प्रयास किया। अंकित, अंशुल, कियान और अद्विका को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मनोरमा जैन कार के साथ करीब 250 मीटर बह गईं। उन्हें निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हाल के दिनों में लगातार बारिश और पांचना बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गंभीर नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था , जिससे बहाव बहुत तेज हो गया था।
