राजस्थान से भी जुड़े नाइजीरियन साइबर गैंग के तार, एक अरब की ठगी का चौंकाने वाला खुलासा

जयपुर/मुरादाबाद। दिल्ली में बैठा एक नाइजीरियन ठगों का सरगना, नेपाल की युवतियों के साथ मिलकर ऐसा गिरोह चला रहा था जिसने पूरे देश में अब तक एक अरब रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी कर डाली। राजस्थान सहित 18 राज्यों में इस गिरोह के तार फैले हुए हैं। ठगी के इस नेटवर्क का खुलासा तब हुआ जब मुरादाबाद की एक शिक्षिका से 94 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने नाइजीरियन और उसकी नेपाली साथी महिलाओं को दबोच लिया।
राजस्थान में भी बने थे खाते, कई लोग हुए शिकार!
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह ने फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर नोएडा, दिल्ली और जयपुर समेत कई शहरों में बैंक खाते खुलवाए थे। राजस्थान के अलग-अलग जिलों से भी इस गिरोह के खिलाफ शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। सूत्रों का कहना है कि गिरोह ने यहां भी कई लोगों को "विदेश में नौकरी" और "विदेशी दूल्हा" का लालच देकर लाखों रुपये ठग लिए।
शातिर ठग की चालाकी
गिरोह का सरगना छिनवेओके एनमनुएल कनु, मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला है। 2018 में भारत आया और दिल्ली में ट्रैवल एजेंसी शुरू की। लॉकडाउन में धंधा ठप पड़ा तो उसने साइबर ठगी का धंधा शुरू कर दिया। कई भाषाओं में निपुण होने के कारण वह आसानी से लोगों से घुल-मिल जाता और फिर चकमा देकर खाते खाली कर देता।
कभी खुद को डॉक्टर बनाकर विदेशी दूल्हा बताता,
कभी साथी युवतियों को कस्टम अफसर या पुलिस अधिकारी बनवाकर फोन करवाता।
मुरादाबाद से खुला काला चिट्ठा
मुरादाबाद की शिक्षिका से आरोपी ने खुद को अमेरिका का डॉक्टर बताकर शादी का झांसा दिया। फिर साथी नेपाली युवती सुनीता ने कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया और 94 लाख रुपये हड़प लिए। जब पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत की, तो गिरोह की परतें खुलनी शुरू हुईं। पुलिस ने अब तक नाइजीरियन सरगना समेत नेपाली ममता और संगीता को गिरफ्तार कर 16 एटीएम कार्ड, 17 चेकबुक, 12 आधार कार्ड और नकदी बरामद की है।
देशभर में फैले तार, राजस्थान भी नहीं बचा
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कर्नाटक, महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल, पंजाब, झारखंड, तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान समेत 18 राज्यों में सक्रिय था। अब तक 37 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। राजस्थान पुलिस भी इस केस में इनपुट जुटा रही है, क्योंकि यहां भी कई लोग इस गैंग का शिकार बने हैं।
नाइजीरिया में आलीशान जीवन, भारत में ठगी का साम्राज्य
गिरोह की महिला सदस्य ने खुलासा किया है कि सरगना के नाइजीरिया में आलीशान कोठी और कई लग्जरी कारें हैं। भारत में रहते हुए उसने नेपाल की युवतियों और फर्जी पहचान वाले खाताधारकों की मदद से 100 से ज्यादा बैंक खाते खोलकर ठगी का पैसा घुमाया।
