भतीजा, चाची से ही बनाना चाहता था नाजायज संबंध, इनकार पर मार डाला

बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र में बिजनेसमैन की पत्नी की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतका के ही भतीजे ने की थी। अवैध संबंध बनाने से इनकार करने पर आरोपी ने चाची लगने वाली इस महिला की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
घर में ऐसे दाखिल हुआ आरोपी
बता दें कि घटना सुथारों की ढाणी-भंवार गांव की है, जहां 6 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे कारोबारी बीजाराम की पत्नी ममता (40) अपने घर में अकेली थी। उसी दौरान उसका भतीजा मदनलाल पुत्र आंबाराम टीवी की डिश एंटीना ठीक करने के बहाने।
अवैध संबंध बनाने की कोशिश की
घर में अकेली देखकर उसने महिला के साथ जबरन अवैध संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने और मदद के लिए चिल्लाने पर मदनलाल गुस्से में आ गया। उसने कमरे में रखे क्रिकेट बैट से ममता के सिर पर कई बार वार किए।
बचने का किया प्रयास
वारदात के बाद भतीजे ने बड़ी चतुराई से खुद को बचाने की कोशिश की। हत्या के बाद वह अपने घर गया, खून से सने कपड़े बदल लिए और वापस घटना स्थल पर लौट आया। ग्रामीणों और परिजनों के साथ मौजूद रहकर वह खुद को निर्दोष दिखाने का नाटक करता रहा। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने बार-बार यही कहा कि उसे कुछ पता नहीं है।
महिला के सिर पर थीं गंभीर चोटें
पुलिस को सूचना मिली कि ममता की लाश पहली मंजिल पर खून से लथपथ हालत में पड़ी है। मौके पर पहुंचे सेड़वा थाना अधिकारी ने देखा कि कमरे में जगह-जगह खून फैला हुआ था और महिला के सिर पर गंभीर चोटें थीं। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया कि यह मामला हत्या का है।
जांच के दौरान शक की सुई मदन की ओर घूमी
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान शक की सुई धीरे-धीरे रिश्तेदार मदनलाल की ओर घूमी। उसकी हरकतें और बयान संदिग्ध पाए गए।
पूछताछ में उगला सच
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आखिरकार उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया, वह डिश एंटीना ठीक करने के बहाने ममता के घर गया था और मौके का फायदा उठाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया और शोर मचाया तो उसने क्रिकेट बैट से वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के 48 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बयान और घटना स्थल से जुटाए गए सबूतों के आधार पर उसे अदालत में पेश किया गया। फिलहाल, आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने हत्या के बाद किसी और की मदद ली थी या नहीं।
