महिला की मौत, अस्पताल में शव चूहों ने नोचा, सरपंच ने मॉर्चरी की मांग की

सलूंबर। जिले के सेमारी क्षेत्र में एक महिला की खेत में दवाई का छिड़काव करते समय चक्कर आने से मौत हो गई। 9 अक्टूबर की शाम सेमारी के सीएचसी में लाए गए महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
लेकिन जब अगले दिन परिवार के सदस्य शव लेने पहुंचे, तो उन्हें देखने में आया कि चूहों ने महिला के शव को नोच लिया था। महिला के शरीर पर गहरे काटने के निशान और कीड़े-मकोड़े देखे गए।
घोड़ासर सरपंच राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सेमारी सीएचसी में मॉर्चरी का अभाव है। मृतक महिला को पुरानी बिल्डिंग में रखा गया था, जहां पोस्टमॉर्टम और शव लेने में एक दिन की देरी हुई। उन्होंने कहा कि इस कारण कई बार शवों की स्थिति खराब हो जाती है। सरपंच ने मॉर्चरी की व्यवस्था करने की मांग की है।
मीणा ने बताया कि यहां महीने में तीन से चार शव आते हैं, इसलिए उचित मॉर्चरी की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो।
