प्रदेशभर में पुलिस जवाबदेही पर सवाल कुड़ी ने उठाई एफआईआर न होने और दुराचरण की शिकायतें

उदयपुर राजस्थान पुलिस जवाबदेही कमेटी के अध्यक्ष एच आर कुड़ी शुक्रवार को उदयपुर दौरे पर रहे उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और जनसुनवाई कर आम जनता की समस्याएं सुनी मीडिया से बातचीत में कुड़ी ने कहा कि प्रदेशभर से सबसे ज्यादा शिकायतें थाने में पुलिस द्वारा एफआईआर न दर्ज करने की आती हैं
कुड़ी ने साफ कहा कि पुलिस का कर्तव्य है कि वह समय पर एफआईआर दर्ज करे और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करे उन्होंने कहा कि डीएसपी से लेकर डीजीपी तक के खिलाफ दुराचरण की शिकायतें हमारे पास आती हैं और हम राज्य सरकार को इसके लिए सिफारिश करते हैं
उन्होंने कहा कि अगर किसी थाने से सूचना के अधिकार के तहत सीसीटीवी फुटेज मांगा जाए तो पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह उसे उपलब्ध कराए सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देश हैं कि अगर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो यह दुराचरण की श्रेणी में आता है कुड़ी ने कहा कि उदयपुर में अगर ऐसा हुआ है तो यह पूरी तरह गलत है
प्रदेशभर में पुलिस के खिलाफ मिली शिकायतों में एफआईआर न दर्ज करना पुलिस अधिकारियों का अनुचित व्यवहार बिना वारंट गिरफ्तारी और तलाशी लेना महिला पुलिसकर्मी के बिना महिला को गिरफ्तार करना जैसी समस्याएं शामिल हैं कुड़ी ने कहा कि पुलिस को नियमों का पालन करना चाहिए और आमजन का विश्वास बनाए रखना चाहिए
कुड़ी की चेतावनी साफ है कि अगर पुलिस अपने कर्तव्य का पालन नहीं करेगी तो जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी
