ट्रेलर ने टैम्पो को मारी टक्कर, दंपती व दो बच्चों की मौत

ब्यावर.जिल में हुए भीषण सड़क हादसे ने एक ही परिवार की खुशियाँ उजाड़ दीं।

मसूदा रोड पर पाखरियावास के आगे घाटे में ट्रेलर और टैम्पो की टक्कर में **दंपती राजेन्द्र (34) व पूनम (30) तथा उनके दो छोटे बेटे लक्की (4) और रियाज (2)** की मौके पर ही मौत हो गई।

**दोनों बेटियां हीना (7) और अलीशा (5)** गंभीर रूप से घायल हैं और राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में उपचाररत हैं।

घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है, जब परिवार भाई दूज पर खीमपुरा चौरसियावास जा रहा था।

मसूदा की ओर से आ रहे ट्रेलर ने टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टैम्पो खाई में जा गिरा।

घटनास्थल पर ग्रामीण तुरंत पहुंचे और सभी को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन चिकित्सकों ने चारों की मौत की पुष्टि कर दी।

तहसीलदार हनुतसिंह, डीएसपी राजेश कसाना और सदर थानाधिकारी गजराज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खाई में गिरे टैम्पो को बाहर निकलवाया और ट्रेलर को मार्ग से हटवाया।

अस्पताल में घायल हीना का रो-रोकर बुरा हाल था — वह अपने माता-पिता और भाइयों के नाम लेकर पुकारती रही, जिससे वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।

पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा।

Next Story