दूषित पानी से मौत का आरोप, शव के साथ फैक्ट्री गेट पर धरना

उदयपुर (हलचल)। फतहनगर थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों और ग्रामीणों ने शव को लेकर फैक्ट्री के बाहर धरना शुरू कर दिया। आरोप है कि इलाके में फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल कुओं में मिल गया है, जिससे पानी दूषित हो गया और युवती की जान चली गई।
घटना वासनीकला पंचायत के लदाना गांव की है। मृतका सोनू कंवर ने सुबह घर में उठकर पानी पिया, कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाजपा नेता कुलदीप सिंह चुंडावत ने आरोप लगाया कि “यूएस अमीनो प्रा.लि.” कंपनी केमिकल युक्त पानी छोड़ रही है, जिससे आसपास के कुओं का पानी जहरीला हो गया है। ग्रामीण यही पानी पीने और खेती में इस्तेमाल करने को मजबूर हैं।
एसडीएम से ग्रामीणों की तीखी बहस
मौके पर मावली एसडीएम रमेश सिरवी पहुंचीं तो ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। उन्होंने बोतल में भरे दूषित पानी को दिखाते हुए कहा—“पहले आप इसे पीकर दिखाइए, तब हमें कहिए कि यह सुरक्षित है।” एसडीएम ने पानी पीने से इंकार किया।
ग्रामीणों ने पूछा कि जब कंपनी से प्रदूषण की शिकायतें लगातार मिल रही हैं तो अब तक फैक्ट्री बंद क्यों नहीं हुई? इस पर एसडीएम ने कहा—“प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने बताया है कि फैक्ट्री बंद है।”
इस जवाब पर लोग भड़क उठे और बोले—“फैक्ट्री तो चालू है, विभाग झूठ बोल रहा है।”
गांव के लोगों ने फैक्ट्री को तुरंत सील करने और मृतका के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। देर शाम तक धरना जारी था।
