राष्ट्रीय एकता दिवस पर अनोखा आयोजन: जेल में चार सौ बंदियों ने बनाया भारत का विशाल नक्शा

X
By - vijay |29 Oct 2025 6:58 PM IST
जयपुर, ।
राष्ट्रीय एकता दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को विशिष्ट केंद्रीय कारागार श्यालावास में एक अनोखा आयोजन किया गया। इस दौरान चार सौ से अधिक बंदियों ने मिलकर भारत का विशाल नक्शा तैयार किया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह पहल जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ की प्रेरणा और जेलर विकास बागोरिया के मार्गदर्शन में की गई। जेल परिसर के खुले मैदान में बंदियों ने एकजुट होकर देश का मानचित्र बनाया और फिर उसमें व्यवस्थित रूप से बैठकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों में देशभक्ति, एकता और पुनर्वास की भावना को प्रोत्साहित करना था। इस मौके पर जेल प्रशासन ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी दोहराया।
Next Story
