बीएड में दाखिला नहीं मिला तो अब वापस मिलेगी फीस, वर्धमान खुला विश्वविद्यालय ने शुरू की ऑनलाइन प्रक्रिया

भीलवाड़ा हलचल। राजस्थान के बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उन अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है जिन्हें किसी कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाया। राज्य की नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने ऐसे करीब 20 हजार विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क और फीस लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर से 14 नवंबर तक लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को फीस वापसी के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा, किसी भी तरह का ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नियमों के अनुसार, जिन्होंने काउंसलिंग के लिए ₹5000 जमा किए थे और कॉलेज आवंटित नहीं हुआ, उन्हें ₹200 कटौती के बाद शेष राशि मिलेगी।
कॉलेज आवंटित हुआ लेकिन रिपोर्टिंग नहीं की गई — ₹600 कटौती
दो या अधिक बार कॉलेज आवंटित होने के बावजूद रिपोर्टिंग नहीं की — ₹1000 कटौती के बाद शेष राशि वापस मिलेगी।
बैंक डिटेल अनिवार्य, माता-पिता का खाता भी मान्य
फीस रिफंड के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी, मोबाइल नंबर, माता का नाम और जन्मतिथि जैसी जानकारी देनी होगी। जिन विद्यार्थियों के नाम से बैंक खाता नहीं है, वे माता-पिता का बैंक विवरण दे सकते हैं।
वर्धमान विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे तय समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें ताकि रिफंड प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।
