उदयपुर में बूंदी के एक छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी, कारणों का खुलासा नहीं

उदयपुर में बूंदी के एक छात्र ने हॉस्टल में     लगाई फांसी, कारणों का खुलासा नहीं
X



उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र स्थित हॉस्टल में बूंदी के एक छात्र ने फांसी लगा खुदकशी कर ली। कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

हेडकांस्टेबल नीतेश कुमार ने बताया कि बूंदी निवासी नीलेश मीणा (18) इसी साल अगस्त में उदयपुर में पढ़ाई करने आए थे। रघुनाथपुरा स्थित संगम हॉस्टल में रह रहे थे। शुक्रवार शाम उन्होंने परिजनों से फोन पर बात की। फिर पढ़ाई कर रात 12 बजे सो गए। सुबह दूसरे छात्रों ने उन्हें बालकनी में फांसी के फंदे पर देखा। सूचना पर वार्डन और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। परिजनों के सामने पोस्टमार्टम कराया गया।

Next Story