ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सफारी पर आए पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सफारी पर आए पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
X

अलवर। सरिस्का बाघ परियोजना की अलवर बफर रेंज में रविवार शाम ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सफारी पर आए पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बारा लिवारी ट्रैक पर शाम की सैर के दौरान बाघिन एस टी 19 अपने चार शावकों के साथ खुले जंगल में टहलती दिखाई दी। पहली बार पर्यटकों को इतने बड़े समूह में पांच टाइगर एक साथ दिखे, जिससे उनका रोमांच कई गुना बढ़ गया।

अलवर बफर रेंज अब धीरे-धीरे टाइगरों से समृद्ध होती जा रही है। शहर के निकट होने के कारण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस इलाके में फिलहाल करीब 11 टाइगर मौजूद हैं, जिनमें छह शावक भी शामिल हैं। इतने पास से टाइगरों को देखने का अनुभव पाकर लोग दोबारा आने की इच्छा जताने लगे।

नेचर गाइड आकाश पारीक ने बताया कि सफारी के दौरान पहले पगमार्क नजर आए, जिन्हें फॉलो करते हुए टीम आगे बढ़ी। थोड़ी दूरी पर बाघिन एस टी 19 झाड़ियों से निकलती दिखी और उसके बाद एक-एक कर चारों शावक भी सामने आ गए। कुछ देर तक वे सभी ट्रैक के आसपास घूमते रहे और फिर चलते हुए पहाड़ी की ओर बढ़ गए। शावकों की उम्र लगभग नौ महीने बताई जा रही है।

वनपाल ज्योति शर्मा ने कहा कि अलवर बफर रेंज में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे यहां टाइगरों को देख पाना अब और आसान हो गया है। रेंजर शंकर सिंह के अनुसार वर्तमान में इस रेंज में 11 टाइगर दर्ज किए गए हैं, जिनमें चार बाघिन, एक बाघ और छह शावक शामिल हैं।

Next Story