शिक्षकों को अब करियर काउंसलिंग की प्रशिक्षण सुविधा मिलेगी,

राजस्थान में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अब करियर काउंसलिंग की प्रशिक्षण सुविधा मिलेगी, ताकि वे अपने ही विद्यालय के विद्यार्थियों को सही करियर दिशा दे सकें। गुरुवार को उदयपुर स्थित राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद परिसर में दीक्षा–करियर मार्गदर्शन शिक्षण प्रशिक्षण मॉड्यूल का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में परिषद की निदेशक श्वेता फगेड़िया ने बताया कि नए मॉड्यूल की मदद से शिक्षक करियर काउंसलिंग का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे और विद्यार्थियों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुरूप मार्गदर्शन दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र किस दिशा में आगे बढ़ें यह एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है, और शिक्षक इस मोड़ पर उनकी सबसे बेहतर सहायता बन सकते हैं।
कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों ने विभिन्न सत्रों के दौरान करियर मार्गदर्शन की जरूरत, तरीकों और प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। यह कार्यशाला यूनिसेफ और अंतरंग फाउंडेशन के सहयोग से 17 नवंबर से आयोजित की जा रही थी, जिसके उपरांत आज मॉड्यूल का औपचारिक विमोचन किया गया।
परिषद के प्रभागाध्यक्ष प्रोफेसर पीयूष कुमार जैन ने कहा कि राज्य स्तर का करियर शिक्षा कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप तैयार किया गया है। इससे विद्यार्थियों को जीवन कौशल, आत्मविश्वास और भविष्य की योजना बनाने में बेहतर अवसर मिलेंगे। नया मॉड्यूल शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए एक डिजिटल संसाधन के रूप में उपयोगी सिद्ध होने की उम्मीद है।
