सीमेंट फैक्ट्री में हादसा: झुलसने से तीन श्रमिकों की मौत

झुलसने से तीन श्रमिकों की मौत
X



ब्यावर। रास थाना क्षेत्र के राबड़ियावास सरहद स्थित अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। प्री हीटर में आग लगने और लिफ्ट में फंसने से तीन श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा तफरी मच गई। मृतकों के शव ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। परिजन उत्तर प्रदेश से पहुंचने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी।

हादसे के तुरंत बाद कार्यवाहक रास थानाप्रभारी राजकुमार सैनी, एएसआई रोहिताश कुमार और मुख्य आरक्षी बलराम धायल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्री हीटर में आग लगने से लिफ्ट खराब हुई और तीनों श्रमिक अंदर फंस गए जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए।

मृतकों की पहचान

पप्पु कुमार कोयरी उम्र तीस वर्ष निवासी भोरही जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

अजय कुमार कोयरी उम्र इक्कीस वर्ष निवासी जमुहार जमुई जिला मिर्जापुर

गोविन्द कोयरी उम्र पच्चीस वर्ष निवासी जमुहार जमुई जिला मिर्जापुर

परिजन पहुंचने पर पोस्टमार्टम होगा

पुलिस के अनुसार तीनों शव मोर्चरी में सुरक्षित रखे हैं। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

चार पांच दिन पहले ही आए थे मजदूरी करने

जानकारी के मुताबिक तीनों युवक उत्तर प्रदेश से ठेकेदार के साथ मजदूरी के लिए यहां आए थे। वे सीमेंट फैक्ट्री की लेबर कॉलोनी में रह रहे थे। शुक्रवार सुबह काम के दौरान प्री हीटर में लिफ्ट पर फंसने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Next Story