गहलोत का कर्नाटक विवाद पर तंज, राजस्थान सरकार पर कटाक्ष नाकारा-निकम्मी

गहलोत का कर्नाटक विवाद पर तंज, राजस्थान सरकार पर कटाक्ष नाकारा-निकम्मी
X

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक में चल रहे विवाद को लेकर पार्टी के भीतर चल रही अफवाहों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी। गहलोत ने इशारों में पार्टी के कुछ नेताओं पर तंज कसा और कहा कि ढाई साल के फार्मूले जैसे बातें केवल हवा-हवाई हैं और इससे पार्टी को नुकसान होता है।

गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कर्नाटक में भी ऐसी बातें फैल रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्णय लेने का अधिकार केवल राहुल गांधी और खड़गे साहब के पास है और जो बातें बाहर कही जा रही हैं, वे वास्तविकता से कोसों दूर हैं। गहलोत ने कहा, “कर्नाटक सीएम और डिप्टी सीएम से पूछिए, उनके मुंह से सुनिए कि कोई ढाई साल का फार्मूला हुआ या नहीं, तब ही बात बनेगी।”

पूर्व सीएम ने कर्नाटक में चल रही अफवाहों को हल्के में लेते हुए कहा कि वहां कोई झगड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि नाश्ते की टेबल पर बैठकर नेताओं के बीच प्यार और दोस्ती का माहौल है। गहलोत ने कहा, “तलाक की चर्चा होती है तो न्यूज बनती है, यहां प्यार-मोहब्बत हो रही है। कांग्रेस एकजुट है और राहुल गांधी व खड़गे साहब के नेतृत्व में पार्टी मजबूत है।”राजस्थान की वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है और रोज़ाना एक्सीडेंट व आत्महत्याओं जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही और इसे सुधारने की जरूरत है।गहलोत का संदेश साफ था – अफवाहों और झूठी चर्चा से दूरी बनाएं, पार्टी एकजुट है और वास्तविक काम पर ध्यान देना जरूरी है।

Tags

Next Story