शादी का कार्ड देने जा रहे तीन लोगों की स्कॉर्पियो पलटी, एक की मौत, दो गंभीर

चित्तौड़गढ़ /
मुरोली–मरमी मार्ग पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। भीषण हादसे में वाहन का अगला हिस्सा गड्ढे में धंस गया। स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे सरकारी शिक्षक मदनलाल नायक ने रुककर घायलों की मदद की और तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
शादी का कार्ड देने निकले थे तीनों
जानकारी के अनुसार भीमगढ़ निवासी सुरेश पुत्र जीतमल जाट अपनी स्कॉर्पियो में गांव के रामेश्वर पुत्र हजारीलाल जाट और नाथूलाल जाट को लेकर ऊंचा गांव शादी के कार्ड देने जा रहे थे। मुरोली से मरमी की ओर बढ़ते समय यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर निर्माण कार्य चलने से मार्ग संकरा और उबड़-खाबड़ था, इसी कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
सड़क निर्माण कार्य के कारण बिगड़ा संतुलन
तेज रफ्तार में जा रही स्कॉर्पियो सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचते ही संतुलन खो बैठी। तीनों व्यक्ति वाहन में ही फंस गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला।
शिक्षक ने दिखाई संवेदनशीलता
स्कूल जा रहे शिक्षक मदनलाल नायक ने जैसे ही वाहन पलटा देखा, तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राशमी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।
एक की मौत, दो रेफर
डॉक्टरों ने घायल सुरेश और रामेश्वर की हालत गंभीर होने पर उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया। वहीं नाथूलाल जाट ने चोटों के कारण उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
