सूरतगढ़ सैनिक छावनी में लेफ्टिनेंट ने आत्महत्या की

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ सैनिक छावनी में एक युवा लेफ्टिनेंट ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूरतगढ़ सदर थाना पुलिस ने बताया कि कल देर शाम को छावनी से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवा सैनिक की लाश फंदे पर लटक रही है। मौके पर गए सहायक उप निरीक्षक सोहनलाल गोस्वामी ने बताया कि छावनी के एक रेस्ट हाउस में फंदे पर लटक रही लाश की पहचान लक्ष्मीनारायण जाट (22) निवासी ढाकू तहसील महंत जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। लेफ्टिनेंट लक्ष्मीनारायण सेना की 287 मीडियम रेजिमेंट में तैनात था। ट्रेनिंग पास आउट होने के बाद 17 सितंबर 2024 को लक्ष्मीनारायण को सूरतगढ़ सैनिक छावनी में ही पहली तैनाती मिली थी। सेना और पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर उसके पिता, ताऊ तथा बहनोई आदि परिवारजन और रिश्तेदार आज सुबह सूरतगढ़ पहुंचे। पुलिस ने बताया कि परिवार के एक सदस्य ने रिपोर्ट दी है जिस पर मर्ग दर्ज की गई है।पोस्टमार्टम करवाने के बाद डेड बॉडी उनके सुपुर्द कर दी गई। परिवारजन अंतिम संस्कार के लिए डेड बॉडी को अपने गांव ले गए हैं। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सोहनलाल गोस्वामी ने बताया कि अभी तक आत्महत्या का कोई कारण सामने नहीं आया। वह रेस्ट हाउस के जिस कमरे में रहता था वहां की तलाशी ली गई है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उसके मोबाइल फोन की जांच पड़ताल बाद में की जाएगी।लक्ष्मीनारायण अविवाहित था।
