जोधपुर में अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार पर थानाधिकारी और कांस्टेबल निलंबित

जोधपुर में अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार पर थानाधिकारी और कांस्टेबल निलंबित
X

जोधपुर. बलात्कार पीड़िता के बयान लेने के दौरान अधिवक्ता के साथ हुई नोक-झोंक के मामले में कुड़ी भगतासनी थाने के थानाधिकारी हमीर सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. निलंबन अधिवक्ताओं के आक्रोश और विरोध प्रदर्शन के बाद लिया गया.

इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश और पुलिस उपायुक्त पश्चिम को अदालत में तलब किया. पुलिस कमिश्नर ने माना कि संबंधित पुलिसकर्मियों का व्यवहार अमर्यादित था. उधर, अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालतों में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया और कुड़ी भगतासनी थाने के सामने धरना देकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी कर थानाधिकारी हमीर सिंह और उनके रीडर कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच आइपीएस और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम रोशन मीना को सौंपी गई है.


Tags

Next Story