पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बोलीं,साथ मिलकर चलेंगे तो राजस्थान आगे बढ़ेगा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बोलीं,साथ मिलकर चलेंगे तो राजस्थान आगे बढ़ेगा
X

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रदेश के विकास और सामाजिक एकता पर खुलकर बोलती नजर आ रही हैं. राजे ने कहा कि प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए टकराव नहीं बल्कि एकजुटता की जरूरत है. उनके शब्दों में यह बात नहीं कि मैं आपको काटूं और आप सबको काटो, इस तरीके से नहीं. साथ मिलकर काम करेंगे तो क्षेत्र और राज्य को आगे बढ़ना ही है.

राजे ने अपने लंबे राजनीतिक अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि वे वर्षों से राजस्थान की जनता के बीच काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि एक ही क्षेत्र से जुड़े हुए उन्हें करीब 35 साल हो चुके हैं, जो देश में बहुत कम नेताओं के हिस्से आता है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ और शरद पवार जैसे नेता भी ऐसे लंबे राजनीतिक सफर में रहे, और अब मैं भी उसी लाइनअप में आ गई हूं.

सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए राजे ने कहा कि उन्होंने हमेशा कोशिश की है कि समाज जाति और टकराव की रेखाओं में विभाजित न हो. उनका कहना था कि प्रदेश में जहां कहीं झगड़े फसाद हैं, उन्हें कम किया जाए और सभी समुदायों को साथ रखा जाए.

राजे ने स्पष्ट किया कि चाहे वे सत्ता में रही हों या नहीं, उनका लक्ष्य हमेशा राजस्थान फर्स्ट, लास्ट और ऑलवेज ही रहा है. उन्होंने अपील की कि प्रदेश की प्रगति के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा, तभी राजस्थान वास्तविक अर्थों में आगे बढ़ सकेगा.

Tags

Next Story