झुंझुनूं में पति को धमकाकर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला

झुंझुनूं में पति को धमकाकर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला
X


सदर थाना पुलिस ने सोमवार को एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों मिलकर महिला के पति को दहेज के झूठे केस में फंसाने और प्रेमी से हत्या करवाने की धमकियां दे रहे थे, जिससे परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस को घर से सुसाइड नोट मिला

शिकायतकर्ता शीशराम सहारण, निवासी अजाड़ी खुर्द, ने रिपोर्ट में बताया कि एक जुलाई को उसके बेटे रणदीप सहारण ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके से मिले सुसाइड नोट में रणदीप ने अपनी मौत के लिए पत्नी मीना कुमारी और उसके प्रेमी कपिल गेट को जिम्मेदार ठहराया।

नोट में लिखा था कि दोनों पिछले दिसंबर से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। रणदीप ने लिखा कि पत्नी मीना, प्रेमी के कहने पर दहेज के झूठे केस में फंसाने और मर्डर करवाने की धमकी देती थी।

जांच में जुटी पुलिस, दोनों आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीओ सिटी गोपाल सिंह ढाका के सुपरविजन में सदर थानाधिकारी मांगीलाल के नेतृत्व में एक टीम बनाई। जांच के बाद पुलिस ने मीना कुमारी और कपिल गेट को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ जारी है।

Next Story