उदयपुर का इनामी गैंगस्टर नरेश हरिजन जोधपुर में दबोचा गया

X
By - राजकुमार माली |8 Dec 2025 11:29 PM IST
जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने उदयपुर पुलिस के वांछित बदमाश और गैंगस्टर नरेश हरिजन को उसके साथी अमन वाल्मिकी के साथ श्मशान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से तीन पिस्टल, दो कारतूस और एक क्रेटा कार बरामद की है। नरेश के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल सैंतीस मामले दर्ज हैं।
नरेश पर उदयपुर पुलिस ने पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह हिस्ट्रीशीटर प्रवीण वसीटा की हत्या की योजना बना रहा था। नरेश और प्रवीण के गिरोहों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है। इससे पहले भी उदयपुर में नरेश गैंग के कई गुर्गे गिरफ्त में आ चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार उदयपुर पुलिस नरेश हरिजन को प्रोडक्शन वारंट पर जल्द उदयपुर लाने की तैयारी कर रही है।
Next Story
