अजमेर में दरगाह और कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

अजमेर में बुधवार को अफरा तफरी मच गई जब दरगाह, कलेक्ट्रेट और राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं और तुरंत सभी संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
अजमेर कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस और दरगाह की बिल्डिंग को एहतियातन खाली कराया गया। दरगाह में जायरीनों की एंट्री रोक दी गई। घटनास्थल पर एटीएस और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की टीमें पहुंचीं और पूरे परिसर की गहन जांच की गई। जांच के दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
अजमेर के एडीएम सिटी नरेंद्र मीणा ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर कलेक्टर लोकबंधु को धमकी वाला मेल मिला। मेल में दावा किया गया था कि अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट में चार आरडीएक्स लगाए गए हैं। मेल मिलते ही कलेक्टर लोकबंधु को भी सुरक्षा कारणों से कार्यालय से बाहर निकलना पड़ा।
इधर सुबह 8 बजे ही राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर बेंच की सुरक्षा जांच की गई थी। वहां भी कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली और कोर्ट में कामकाज सामान्य रूप से शुरू हो गया।
सभी जगहों पर जांच पूरी होने के बाद दरगाह और कलेक्ट्रेट सहित अन्य स्थानों पर फिर से आमजन की एंट्री खोल दी गई। पुलिस अब धमकी भरे ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुटी है।
