वैर से विधायक बहादुर सिंह कोली की तबीयत बिगड़ी, हार्ट संबंधी समस्या के चलते जयपुर रेफर

भरतपुर जिले के वैर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कोली की तबीयत बुधवार देर रात अचानक खराब हो गई। सीने में तेज दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन और समर्थक उन्हें तुरंत राजकीय आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में की गई प्राथमिक जांच में चिकित्सकों ने हार्ट संबंधी दिक्कत की आशंका जताई और उनकी हालत गंभीर देखते हुए तुरंत जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया।
देर रात उन्हें एंबुलेंस से जयपुर ले जाया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। बताया गया कि बुधवार को विधायक कोली पूरे दिन अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे और देर शाम घर लौटने के बाद कुछ समय बाद ही उन्हें सीने में दर्द की परेशानी शुरू हुई।
आरबीएम अस्पताल के प्रमुख डॉ. नरेंद्र भदौरिया ने बताया कि हार्ट की समस्या और हालत नाजुक होने के कारण उन्हें उच्च स्तरीय उपचार की आवश्यकता थी, इसलिए तुरंत जयपुर रेफर किया गया। विधायक के स्वास्थ्य को लेकर इलाके में चिंता का माहौल बना हुआ है।
